Ad
दुनिया के सबसे रक्षात्मक बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर सारे मिथक तोड़ दिए थे। सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ा हुआ था। राहुल द्रविड़ ने इस मैच में अपवाद के तौर पर बड़ी सफाई से आक्रमक बल्लेबाज़ी की। द्रविड़ ने इस मैच में 63 गेंदों में 92 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा था। जिससे भारत ने 329/7 का स्कोर खड़ा किया था। द्रविड़ ने 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। भारत के कप्तान उस वक्त दो गेंदों की कमी के चलते एक यादगार शतक बनाने से चूक गये थे। इसके बावजूद उन्हें 146 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया था। ब्रिस्टल के बेहतरीन क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड इस मैच को 9 रन से हार गया था। इससे पहले सचिन तेंदुलकर 99 रन पर आउट हो गये थे।
Edited by Staff Editor