हाल के सालों में वनडे और टेस्ट की नाबाद नाइनटीज़ की 6 प्रभावी पारियां

CRICKET-IND-RSA
#3 राहुल द्रविड़: 92 नाबाद- ब्रिस्टल, 2007
Second NatWest Series ODI: England v India

दुनिया के सबसे रक्षात्मक बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर सारे मिथक तोड़ दिए थे। सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ा हुआ था। राहुल द्रविड़ ने इस मैच में अपवाद के तौर पर बड़ी सफाई से आक्रमक बल्लेबाज़ी की। द्रविड़ ने इस मैच में 63 गेंदों में 92 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा था। जिससे भारत ने 329/7 का स्कोर खड़ा किया था। द्रविड़ ने 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। भारत के कप्तान उस वक्त दो गेंदों की कमी के चलते एक यादगार शतक बनाने से चूक गये थे। इसके बावजूद उन्हें 146 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया था। ब्रिस्टल के बेहतरीन क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड इस मैच को 9 रन से हार गया था। इससे पहले सचिन तेंदुलकर 99 रन पर आउट हो गये थे।

App download animated image Get the free App now