हाल के सालों में वनडे और टेस्ट की नाबाद नाइनटीज़ की 6 प्रभावी पारियां

CRICKET-IND-RSA
#2 केविन पीटरसन: 91 नाबाद- ब्रिस्टल, 2005
Ad
piet-1472647661-800

ब्रिस्टल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। जिसकी मदद से इंग्लैंड ने सफलतापूर्वक स्कोर का पीछा किया। केविन तब बल्लेबाज़ी करने आये थे, जब टीम का स्कोर 253 के जवाब में 119/4 था। कप्तान माइकल वॉन मैदान पर थे। वॉन ने 57 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद पीटरसन ने करिश्माई बल्लेबाज़ी की। 34 गेंदों में 25 रन बनाकर पीटरसन ने धीमी शुरुआत की। लेकिन उन्होंने 91 रन बनाने के लिए मात्र 65 गेंदें खेली थीं। इस दौरान पीटरसन ने 8 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उससे पहले पीटरसन की तरह इंग्लैंड में इस तरह का कोई पॉवरहिटर नहीं था। उन्होंने स्टीव हार्मिसन के वनडे में पहली बार 5 विकेट को बेकार नहीं जाने दिया। पीटरसन के इस बेहतरीन धमाके के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। इंग्लैंड ने इस मैच को 3 विकेट से जीतकर 5 बोनस अंक हासिल किए और बांग्लादेश को इस त्रिकोणीय सीरीज से बाहर करके फाइनल में जगह बनाई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications