ब्रिस्टल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। जिसकी मदद से इंग्लैंड ने सफलतापूर्वक स्कोर का पीछा किया। केविन तब बल्लेबाज़ी करने आये थे, जब टीम का स्कोर 253 के जवाब में 119/4 था। कप्तान माइकल वॉन मैदान पर थे। वॉन ने 57 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद पीटरसन ने करिश्माई बल्लेबाज़ी की। 34 गेंदों में 25 रन बनाकर पीटरसन ने धीमी शुरुआत की। लेकिन उन्होंने 91 रन बनाने के लिए मात्र 65 गेंदें खेली थीं। इस दौरान पीटरसन ने 8 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उससे पहले पीटरसन की तरह इंग्लैंड में इस तरह का कोई पॉवरहिटर नहीं था। उन्होंने स्टीव हार्मिसन के वनडे में पहली बार 5 विकेट को बेकार नहीं जाने दिया। पीटरसन के इस बेहतरीन धमाके के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। इंग्लैंड ने इस मैच को 3 विकेट से जीतकर 5 बोनस अंक हासिल किए और बांग्लादेश को इस त्रिकोणीय सीरीज से बाहर करके फाइनल में जगह बनाई।