मैच के पहली पारी में हाल बिना खाता खोले आउट हो गये थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जादुई बल्लेबाज़ी की। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 35 रन की बढ़त मिली थी। जिसके बाद उनकी इस पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया। हॉल की इस पारी के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने प्रोटेस से इस मैच को छीन लिया। जिसकी बदौलत 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर अ गयी थी। दक्षिण अफ्रीका ने किसी तरह से 365 रन बनाये थे। हॉल ने डेब्यू कर रहे मोंडे जोंडेकी के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी की। इसके अलावा 7वें विकेट के लिए डेवाल्ड के साथ मिलकर 54 रन की भागीदारी निभाई। जिससे मैच पूरी तरह बदल गया। हॉल ने 82 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाये थे। हॉल ने सौंवे ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा, साथ ही वह प्रिटोरिउस को वह फ़्लिंटॉफ़ के सामने नहीं आने देना चाहते थे। लेकिन इसके बावजूद प्रिटोरिउस को अगली गेंद का सामना करना पड़ा और वह बोल्ड हो गये। जिसकी वजह से हॉल को 99 रन पर वापस आना पड़ा। हालाँकि प्रोटेस ने इस मैच को 121 रन से जीत लिया था।