इस हफ्ते के 7 टॉप क्रिकेटर- नवंबर 21 से नवंबर 27 तक

CRICKET-INDIA-WINDIES
6- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 6/80 पाकिस्तान के खिलाफ-
Ad

New Zealand's Tim Southee runs in to bowl during day two of the second cricket Test match between New Zealand and Pakistan at Seddon Park in Hamilton on November 26, 2016. / AFP / MICHAEL BRADLEY (Photo credit should read MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images) हैमिल्टन में दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड पहली पारी में महज 271 रनों पर सिमट गया । लेकिन जवाब में कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को करारा जवाब दिया । कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 21 ओवरों में 80 रन देकर 6 विकेट चटकाया । इनमें से 3 विकेट पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर का था । टीम साउथी को साथी गेंदबाज नील वैगनर का अच्छा साथ मिला जिसकी वजह से न्यूजीलैंड पहली पारी में 55 रनों की लीड लेने में सफल रहा । दूसरी पारी में रॉस टेलर के शानदार शतक की मदद से न्यूजीलैंड पहली पारी के आधार पर 368 रनों की लीड लेने में सफल रहा । दूसरी पारी में भी कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तान को समेट कर न्यूजीलैंड को 138 रन जीत दिलाई ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications