हैमिल्टन में दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड पहली पारी में महज 271 रनों पर सिमट गया । लेकिन जवाब में कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को करारा जवाब दिया । कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 21 ओवरों में 80 रन देकर 6 विकेट चटकाया । इनमें से 3 विकेट पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर का था । टीम साउथी को साथी गेंदबाज नील वैगनर का अच्छा साथ मिला जिसकी वजह से न्यूजीलैंड पहली पारी में 55 रनों की लीड लेने में सफल रहा । दूसरी पारी में रॉस टेलर के शानदार शतक की मदद से न्यूजीलैंड पहली पारी के आधार पर 368 रनों की लीड लेने में सफल रहा । दूसरी पारी में भी कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तान को समेट कर न्यूजीलैंड को 138 रन जीत दिलाई ।
Edited by Staff Editor