मिचेल स्टॉर्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को अहम बढ़त दिलाई । स्टॉर्क ने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली । उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर अहम 44 रनों की साझेदारी की, वहीं 9वें नंबर पर जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 30 रन जोड़े । स्टॉर्क की निचले क्रम में इन साझेदारियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया 124 रनों की बढ़त लेने में सफल रहा । बल्लेबाजी के बाद अब बारी थी गेंदबाजी की । स्टॉर्क ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया । उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान फॉफ डू प्लेसिस, डीन एल्गर और स्टीफन कुक के अहम विकेट निकाले । स्टॉर्क के 6 विकेट और संयमित अर्धशतकीय पारी की वजह से ही खराब फॉर्म से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ये मैच जीतने में सफल रही ।