4. स्टीफन कुक (दक्षिण अफ्रीका)- 104 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- मात्र 6 टेस्ट मैचों में रही स्टीफन कुक ने दिखा दिया कि टेस्ट मैचों के वो कितने बड़े प्लेयर हैं । उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाया। हालांकि कुक के शानदार शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम ये टेस्ट मैच हार गई । वहीं पहली पारी में भी कुक ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी । दूसरी पारी में कुक ने फॉफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर 51 रनों की अहम साझेदारी की और अपना शतक पूरा किया । कुक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना किया और वो प्रोटियाज टीम के आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज थे । कुक की संयमभरी पारी का ही कमाल था कि दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीतने का लक्ष्य दे पाया । अगर कुक की ये पारी ना होती तो शायद प्रोटियाज टीम को करारी शिकस्त मिलती ।