इस हफ्ते के 7 टॉप क्रिकेटर- नवंबर 21 से नवंबर 27 तक

CRICKET-INDIA-WINDIES
3. एविन लुईस-(वेस्टइंडीज)- 148 रन श्रीलंका के खिलाफ-

West Indies batsman Evin Lewis plays a shot during the fifth match in their triangular series between West Indies and Sri Lanka at the Queens Sports Club in Bulawayo, on November 23, 2016. West Indian batsman Evin Lewis hit his maiden one-day international hundred but his efforts went in vain as Sri Lanka held their nerve to secure a one-run victory at Queens Sports Club and advance to the triangular series final. / AFP / Jekesai Njikizana (Photo credit should read JEKESAI NJIKIZANA/AFP/Getty Images) श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मैच में एविन लुईस ने एक बेहतरीन पारी खेली । बुलावायो में खेले गए ट्राई सीरीज के वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने डिकवेला और कुशल मेंडिस के शानदार पारियों की बदौलत 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । 331 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने तूफानी शुरुआत की और महज 8 ओवरों में 63 रन जड़ डाले । इस दौरान लुईस ने 122 गेंदों पर 148 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए । लुईस जब रन आउट हुए तो उस समय वेस्टइंडीज को 57 गेंदों पर 69 रन बनाने थे । वेस्टइंडीज ने काफी अच्छे तरीके से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन महज 1 रन से वो चूक गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications