इस हफ्ते के 7 टॉप क्रिकेटर- नवंबर 21 से नवंबर 27 तक

CRICKET-INDIA-WINDIES
1.उस्मान खवाज़ा (ऑस्ट्रेलिया)-145 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ-
Ad
Australian batsman Usman Khawaja acknowledges the crowd after being dismissed during the third day of the third Test cricket match between Australia and South Africa at the Adelaide Oval in Adelaide on November 26, 2016. / AFP / PETER PARKS / --IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE-- (Photo credit should read PETER PARKS/AFP/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बहुत दबाव था । चारों तरफ से उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा था । खराब फॉर्म की वजह से टीम में कई बदलाव किए गए । ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जरुरी था कोई खिलाड़ी आगे बढ़ लीड करे और अपने प्रदर्शन से टीम को हौंसला प्रदान करे । तभी उस्मान खवाज़ा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में उम्मीद की किरण जगा दी। उस्मान ख्वाजा ने एडिलेड टेस्ट में शानदार शतक लगाकर टीम के हौंसले को इतना बढ़ा दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ये मैच जीतने में सफल रही । दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने पहले दिन 9 विकेट पर 259 रन बनाकर पारी घोषित कर दी ताकि दूधिया रोशनी में वो ऑस्ट्रेलिया के कुछ अहम विकेट निकाल सकें । लेकिन खवाज़ा ने ना केवल पहले दिन के आखिरी ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकाला बल्कि दूसरे दिन भी वो पूरे दिन बल्लेबाजी करते रहे । खवाज़ा ने शानदार 145 रन बनाया । जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के आधार पर अच्छी बढ़त लेने में कामयाब रही। अपनी शतकीय पारी में खवाज़ा ने 12 चौके लगाए ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications