# 6 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पाकिस्तान लौटा
12 सितंबर 2017 एक तारीख थी जिसे पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई थी। साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। हालांकि साल 2015 में जिम्बाब्वे की टीम एक छोटी सीरीज के लिए जरूर पाकिस्तान गई थी लेकिन ये काफी नहीं था। इसके बाद जब लाहौर ने साल 2017 में पीएसएल फाइनल की मेजबानी की थी तो उसने विश्व को एक संदेश भेजा था कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके बाद आईसीसी ने एक विश्व इलेवन टीम बनाई, जिसमें फ़ैफ डू प्लेसी, हाशिम अमला और पॉल कॉलिंगवुड जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे और उन्होंने 3 मैच टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया। इस दौरे के दौरान अधिकांश पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने करियर में पहली बार पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उस सीरीज के बाद श्रीलंका ने लाहौर में एक टी20 मुकाबला भी खेला।