मिस्बाह उल हक और यूनिस खान पाकिस्तान के अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों में से थे। साल 2017 में दोनों खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया। यूनिस खान ने साल 2000 में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट और वनडे में कई अहम पारियों खेली। वहीं मिस्बाह उल हक ने साल 2001 में पाकिस्तान की तरफ से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने टीम की कप्तानी भी संभाली। दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। हालांकि आखिर में साल 2017 में इन्होंने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
Edited by Staff Editor