इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 25 सितंबर से ही टीम में नहीं है। वर्तमान समय में विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स साल 2017 में 25 सितंबर को एक विवाद में फंस गए थे। दरअसल, वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के दौरान एकदिवसीय सीरीज के बीच में स्टोक्स को ब्रिस्टल में एक बार के बाहर एक विवाद में शामिल पाया गया था। जिसके बाद उन्हें 25 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। स्टोक्स को सितंबर में ब्रिस्टल में नाईटक्लब के बाहर हाथापाई की घटना के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना गया था है। ब्रिस्टल विवाद में फंसे होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए। हालांकि, वनडे सीरीज के लिए उनका नाम इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फिर उनका नाम वापस ले लिया गया।