# 2 विराट कोहली- अनिल कुंबले विवाद
भारतीय क्रिकेट टीम में अनिल कुंबले को कोच बनाए जाने के बाद सबकुछ सही चल रहा था। लेकिन ऐसी अफवाहें भी थीं कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। साल 2017 में खेली गई चैंपियंस टॉफी के दौरान ये अफवाहें और ज्यादा बढ़ती चली गई और चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद अनिल कुंबले ने अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। कोच पद से इस्तीफा देने के बाद अपने एक बयान में अनिल कुंबले ने बीसीसीआई को बताया कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उनकी कोचिंग स्टाइल से नाखुश हैं, जिसके बाद उन्होंने कोचिंग छोड़ने का फैसला किया है। अनिल कुंबले के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने कई उपलब्धियां हासिल की लेकिन आखिरी में कुंबले को एक बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद को छोड़ना पड़ा।