साल 2017 में महिला विश्व कप खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुरू से ही इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत मानी जा रही थी। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय महिला टीम ने विश्व कप के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया, जिसके बाद इंग्लैंड और भारत के बीच एक रोमांचक फाइनल देखने को मिला। साल 2017 निश्चित रूप से महिला क्रिकेट के लिए सफलता का साल था। इस साल महिला विश्व कप के कारण महिला क्रिकेट की भी काफी लोकप्रियता बढ़ी। भारत और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट का पहला और आखिरी मैच खेला। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन आखिर में इग्लैंड ने बाजी मार ली और 9 रनों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस टूर्नामेंट को पूरे विश्व में 180 मिलियन से अधिक लोगों के जरिए देखा गया था। यहीं नहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली महिला खेल स्पर्धा रही। महिला विश्व कप से ये बात बिल्कुल जाहिर हो गई कि महिलाओं के खेल में कई गुना इजाफा हुआ है और ये मान्यता के योग्य है। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: हिमांशु कोठारी