14 से 20 नवम्बर: हफ्ते के शीर्ष 7 खिलाड़ी

इस बार थोड़ी देर से ही सही, लेकिन हम आपको इस हफ्ते के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने में जा रहे हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते खबरों में रहे। होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट सम्पन्न हुआ। तो वहीं भारतीय टीम ने भी वाईजैग टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया। साथ ही क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के मेजबानी में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ जारी त्रिकोणीय सीरिज में भी कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। हालांकि इस लिस्ट में हम हसीब हमीद और बेन स्टोक्स को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं शामिल कर पा रहे हैं।


विराट कोहली

इन दिनों विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बने हुए हैं। भारतीय कप्तान के 167 रन के बदौलत वाईजैग टेस्ट में 22/2 स्कोर के बाद भारत ने बड़ा स्कोर बनाया। कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर 226 रन की साझेदारी निभाई। कोहली इसकी बदौलत भारत के शीर्ष 5 कप्तानों में भी शामिल हो गये। उसके बाद कोहली ने इसी टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन की अहम पारी खेली। जिससे भारत ने इस टेस्ट में जीत हासिल की। चेतेश्वर पुजारा पुजारा मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैचों में 3 शतक बनाये हैं। उनकी इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन की मैराथन पारी खेलकर टीम इंडिया ने 455 रन तक पहुँचाया था। पुजारा इस मैच में दूसरे ओवर में बल्लेबाज़ी करने आ गये थे। केएल राहुल जीरो पर आउट हो गये थे। पुजारा का स्ट्राइक रेट से 58 से ज्यादा का था। आर आश्विन आश्विन भारत के उभरते हुए आलराउंडर हैं। आश्विन ने बीते वाईजैग टेस्ट में पहले 58 रन की अहम पारी खेली। जयंत यादव के साथ मिलकर आश्विन ने 8वें विकेट की 64 रन की साझेदारी की। उसके बाद आश्विन ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को 255 रन पर रोकने में अहम जिम्मेदारी निभाई। कोलिन डे ग्रैंडहोम अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ़ द मैच बनना किसी सपने के सच होने जैसा है। 30 वर्ष के ग्रैंडहोम जिन्होंने न्यूज़ीलैंड की तरफ से क्राइस्टचर्च टेस्ट में अपना डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में 6 विकेट लिए और 37 गेंदों में 29 रन की अहम पारी खेली थी। इस मैच की दूसरी पारी में ग्रैंडहोम ने एक विकेट और अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड ने इस टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीता और कॉलिन को मैन ऑफ़ मैच मिला। जीत रावल भारतीय मूल के इस कीवी ओपनर ने क्राइस्टचर्च टेस्ट से अपना डेब्यू किया। अपने इस डेब्यू मैच में रावल ने पहली पारी में 55 रन और दूसरी पारी में नाबाद 36 रन बनाये। जीत की बल्लेबाज़ी इस टेस्ट में इसलिए अहम रही क्योंकि इस लोस्कोरिंग टेस्ट मैच में रन बनाना काफी कठिन था। काइल एबाट काइल एबाट दक्षिण अफ्रीका के ऐसे खिलाड़ियों में आते हैं, जिनका डेल स्टेन और वेर्नन फिलांडर की वजह से उतना नाम नहीं लिया जाता है। जैसा उनका प्रदर्शन रहा है। होबार्ट टेस्ट में एबाट ने 41/3 विकेट लिए थे। उसके बाद दूसरी पारी में एबाट ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार की तरफ धकेल दिया। वह इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी बने। डोनाल्ड टिरिपानो टिरिपानो ने वनडे का एक बेहतरीन ओवर फेंका। जिसके बदौलत ज़िम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 258 रन पर रोक दिया। जिससे ये मैच टाई हो गया। बुलावायो में जारी इस त्रिकोणीय सीरिज के इस मैच में आखिरी ओवर में विंडीज को 4 रन बनाने थे और उसके 5 विकेट शेष थे। 28 वर्षीय टिरिपानो गेंदबाज़ी करने आये। और उन्होंने इतिहास रच दिया। टी-20 वर्ल्डकप के हीरो कार्लोस ब्रेथवेट को आउट करने के बाद एश्ले नर्स को उन्होंने रनआउट भी किया। इस नाटकीय ओवर में अंतत: विंडीज को जीत नहीं मिली और ज़िम्बाब्वे ने इस मैच को टाई करके विश्व क्रिकेट में सकारत्मक सन्देश दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications