सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले टॉप 7 अंपायर

Zen Ali
Enter caption

क्रिकेट में अंपायर का काफी बड़ा किरदार होता हैं। अंपायर के ही एक निर्णायक से खेल में बदलाव होते हैं। कुछ अंपायर अपनी शानदार अंपायरिंग के लिए जाने जाते है तो कुछ हमेशा से अपने निर्णय के लिए आलोचना का शिकार बने रहते हैं। जिस तरह से एक क्रिकेटर दशकों तक लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में बना रहता है ठीक उसी तरह एक बेहतरीन अंपायर भी लंबे समय तक अंपायरिंग करता रहा हैं। ऐसे में आज हम आपको विश्व के 7 ऐसे अंपायरों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने काफी सालों तक लगभग अंपायरिंग की हैं। तो आइए जानते है कि कौन है वह 7 अंपायर जिन्होंने सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग की हैं।

N

7. डेविड शेफर्ड (इंग्लैंड) :- 264 मैच

डेविड शेफर्ड मूल रूप से इंग्लैंड के रहवासी थे। उन्होंने काफी समय तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेला। फिर साल 1983 में शेफर्ड ने अपना करियर बतौर अंपायर शुरू किया साल 2005 तक शेफर्ड ने कुल 264 मैचों में अंपायरिंग की, जिसमें 92 टेस्ट मैच और 172 वनडे मैच शामिल हैं।

6. डैर्ल हार्पर (ऑस्ट्रेलिया) :- 279 मैच

ऑस्ट्रेलिया के डैर्ल हार्पर ने 1987 से लेकर 2011 तक 500 से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग की हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 279 मैचों में अंपायरिंग की हैं। जिसमें 174 वनडे और 94 टेस्ट मैच शामिल हैं।

5. साइमन टॉफेल (ऑस्ट्रेलिया) :- 282 मैच

पेशे से मीडियम तेज गेंदबाज साइमन टॉफेल का फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा। लेकिन पीठ की चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट खेलना छोड़ना पड़ा। लेकिन क्रिकेट की लगन ने उन्हें अंपायर बना दिया। साल 1999 से लेकर 2012 तक टॉफेल ने 47 टेस्ट, 174 वनडे और 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करते हुए नजर आएं। टॉफेल आईसीसी के फुल टाइम अंपायर रह चुके और कई अवॉर्ड अपने नाम भी कर चुके हैं।

South Africa v West Indies - 2nd Test Day 1

4. बिली बाउडन (न्यूजीलैंड) :- 308 मैच

बिली बाउडन न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं। 1995 से लेकर 2016 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले बिली अपने अनोखे अंदाज से चौके- छक्के और और खिलाड़ी को आउट देने के लिए प्रचलित थे। बाउडन ने 200 वनडे, 24 टी-20 और 84 टेस्ट में अंपायरिंग की हैं।

3. स्टीव बकनर (वेस्टइंडीज) :- 309 मैच

वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर पेशे से फुटबॉल गोलकीपर थे। 1988 फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप में वह रेफरी भी रहे। 1989 में वह क्रिकेट अंपायर बने। साल 2009 तक बकनर ने 181 वनडे और 128 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की थी।

2. रूडी कर्टज़न (दक्षिण अफ्रीका) :- 331मैच

दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टज़न ने 1982 में क्रिकेट की अंपायरिंग शुरू की 1992 में उन्होने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग की, कर्टज़न 1997 आइसीसी के फुल टाइम अंपायर बने। 14 टी-20, 209 वनडे और 108 टेस्ट मैचों में रूडी ने अपने करियर में अंपायरिंग की हैं।

Australia v England - First Test: Day 1

1. अलीम दार (पाकिस्तान) :- 362 मैच

साल 1968 में जन्में 50 साल के पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार अवॉर्ड विनर अंपायर हैं। अलीम दार ने साल 2009 से लेकर 2011 तक 3 साल तक लगातार डेविड शेफर्ड टॉफी जीती थी। (बेस्ट अंपायर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड) इसके अलावा वह 2005 और 2006 में इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी हुए थे। अलीम दार ने साल 2000 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर की शुरुआत की, 2002 में वह आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के सदस्य बने। वर्ल्डकप 2003 में उन्हें अंपायरिंग करने के लिए चुना गया था। 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच ढाका में हुए टेस्ट मैच में पहली बार अंपायर बने थे। अगले 6 महीनों में उन्हें और भी टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करते देखा गया। अलीम दार साल 2000 से लेकर 2018 तक सबसे ज्यादा 362 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की हैं।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications