4. बिली बाउडन (न्यूजीलैंड) :- 308 मैच
बिली बाउडन न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं। 1995 से लेकर 2016 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले बिली अपने अनोखे अंदाज से चौके- छक्के और और खिलाड़ी को आउट देने के लिए प्रचलित थे। बाउडन ने 200 वनडे, 24 टी-20 और 84 टेस्ट में अंपायरिंग की हैं।
3. स्टीव बकनर (वेस्टइंडीज) :- 309 मैच
वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर पेशे से फुटबॉल गोलकीपर थे। 1988 फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप में वह रेफरी भी रहे। 1989 में वह क्रिकेट अंपायर बने। साल 2009 तक बकनर ने 181 वनडे और 128 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की थी।
2. रूडी कर्टज़न (दक्षिण अफ्रीका) :- 331मैच
दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टज़न ने 1982 में क्रिकेट की अंपायरिंग शुरू की 1992 में उन्होने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग की, कर्टज़न 1997 आइसीसी के फुल टाइम अंपायर बने। 14 टी-20, 209 वनडे और 108 टेस्ट मैचों में रूडी ने अपने करियर में अंपायरिंग की हैं।