1. अलीम दार (पाकिस्तान) :- 362 मैच
साल 1968 में जन्में 50 साल के पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार अवॉर्ड विनर अंपायर हैं। अलीम दार ने साल 2009 से लेकर 2011 तक 3 साल तक लगातार डेविड शेफर्ड टॉफी जीती थी। (बेस्ट अंपायर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड) इसके अलावा वह 2005 और 2006 में इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी हुए थे। अलीम दार ने साल 2000 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर की शुरुआत की, 2002 में वह आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के सदस्य बने। वर्ल्डकप 2003 में उन्हें अंपायरिंग करने के लिए चुना गया था। 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच ढाका में हुए टेस्ट मैच में पहली बार अंपायर बने थे। अगले 6 महीनों में उन्हें और भी टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करते देखा गया। अलीम दार साल 2000 से लेकर 2018 तक सबसे ज्यादा 362 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की हैं।