हमारी इस लिस्ट में एक और पाकिस्तानी स्पिनर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। सईद अजमल दूसरा को नए आयाम दिए। हालांकि आईसीसी ने अजमल के बॉलिंग एक्शन पर बैन लगा दिया। जिसके चलते उनका क्रिकेट करियर छोटा हो गया। अजमल ने टेस्ट क्रिकेट में 31 साल की उम्र में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया। अजमल ने डेब्यू भले ही देर में किया हो लेकिन उन्होंने विकेट लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं की। अजमल ने सिर्फ 19 टेस्ट मैचों में 100 विकेट हासिल किए। बॉलिंग एक्शन में बैन से पहले अजमल ने 33 टेस्ट मैचों में 169 विकेट अपने नाम किए। जिसमें से 160 विकेट उन्होंने 2010 में मुथैया मुरलीधरन के रिटायरमेंट के बाद लिए। अगर सईद अजमल को उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर परेशानी का सामना ना करना पड़ता तो वो क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक होते।