नाथन लायन ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य स्पिनर हैं। इस ऑफ स्पिनर ने हाल में भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 8 विकेट चटकाए थे। नाथन लायन गेंद को स्पिन करने के साथ-साथ किसी भी पिच से बाउंस भी हासिल कर सकते हैं और उनकी यही क्षमता उन्हें मौजूदा दौर के टॉप स्पिनर्स में शुमार करती है। लायन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही लायन ने पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया। डेब्यू के बाद से आजतक लियोन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लायन अभी 29 साल के हैं और अभी उनके पास काफी समय है। लायन ने 65 टेस्ट मैचों में 241 विकेट अपने नाम किए हैं। अब ये देखना होगा कि वो मुथैया मुरलीधरन के करीब पहुंच पाते हैं या नहीं। हालांकि ये सब इस बात पर भी निर्भर करेगा कि ऑस्ट्रेलिया आने वाले समय में सब कॉन्टिनेंट का कितना दौरा करती है।