मुरलीधरन के रिटायरमेंट के बाद रँगना हेराथ श्रीलंकाई टीम के मुख्य स्पिनर रहे हैं। कई बार तो हेराथ ने अकेले अपने दमपर पूरी लंकाई टीम को जीत दिलाई है। हाल ही में हेराथ ने डेनियन विटोरी के लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। हेराथ ने 1999 में डेब्यू किया था। हालांकि 2 मैचों के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद हेराथ ने 10 साल बाद 2009 में वापसी की। अपने कमबैक मैच में हेराथ ने ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया वहीं से हेराथ का एक कामयाब लेफ्ट स्पिनर बनने का सफर शुरू हुआ। लंकाई टीम में मुरलीधरन की कमी पूरी करना आसान बात नहीं है लेकिन हेराथ कुछ हदतक इस काम में सफल जरूर रहे हैं। हेराथ ने अबतक 366 विकेट चटकाए हैं। जिसमें से 295 विकेट उन्होंने मुरलीधरन के रिटायरमेंट के बाद लिए हैं। आंकड़े खुद ये बता रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में रँगना हेराथ श्रीलंकाई टीम के लिए किसी ट्रंप कार्ड से कम नहीं हैं।