2000 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफ़ी मज़बूत हो चुकी थी, इस टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी भी मौका मिलने पर ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखे जाते थे। कैमरन वाइट भी ऐसे खिलाड़ियों में शुमार थे। उनमें हुनर कूट-कूट कर भरा था लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल नहीं दिखा पाए। वाइट ने 5 अक्टूबर 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से 91 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2010 में माइकल क्लार्क ने संन्यास ले लिया था, ऐसे में वाइट को टी-20 की कप्तानी सौंपी गई थी। बाद में उनसे कप्तानी छीन ली गई क्योंकि वो अच्छे फ़ॉम में नहीं चल रहे थे।
Edited by Staff Editor