8 क्रिकेटर जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लम्बे समय तक अच्छा खेल नहीं दिखा पाए

3)
जस्टिन केंप ( दक्षिण अफ़्रीका )

दक्षिण अफ़्रीका ने विश्व क्रिकेट को कई हीरे दिए हैं, इन में जैक्स कैलिस, शॉन पोलक, डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ शामिल हैं। कैलिस के बाद जस्टिन केंप इस टीम के दूसरे सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर थे। केंप ने 20 जनवरी 2001 में टेस्ट मैच में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। साल 2008 में वो एक बाग़ी क्रिकेट लीग ‘आईसीएल’ से जुड़ गए थे। ये क्रिकेट लीग न तो आईसीसी और न ही किसी अन्य क्रिकेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त थी। ऐसे में केंप का करियर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के साथ हमेशा के लिए ख़त्म हो गया। आईसीएल में वो ‘हैदराबाद हीरोज़’ टीम का हिस्सा बने थे। बाद में वो आईपीएल की चेन्नई टीम में शामिल हो गए थे।