श्रीलंकाई टीम में एक वक़्त सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने संभाल रहे थे। टीम में फिर थिलिना कादांबी की भी एंट्री हुई, कांदांबी एक बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ थे जो गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कला जानते थे। लेकिन वो अकसर चोट की वजह से टीम से बाहर हो जाते थे। वो ज़्यादा वक़्त तक श्रीलंकाई टीम में टिकने में नाकाम रहे।
Edited by Staff Editor