#2 आशीष नेहरा - 2015
2015 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलने वाले आशीष नेहरा ने कुल 16 मुकाबले खेले थे। इस दौरान कुल 372 गेंद फेंकी थी और 449 रन दिए थे। 2015 आशीष नेहरा के लिए सबसे बेहतरीन आईपीएल सीजन था। इस दौरान उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए थे जो कि एक सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। नेहरा ने उस सीजन 5 बार 3 विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट लेना था।
#3 सोहेल तनवीर
आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा थे। 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले सोहेल तनवीर ने कुल 11 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 247 गेंदें फेंकी थी और 266 रन देकर 22 विकेट अपने नाम किए थे। तनवीर ने उस सीजन 5 बार कम से कम तीन विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट लेना था। तनवीर का यह प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए आया था।