IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज 

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

#2 कगिसो रबाडा (30), 2020

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 13 सीजन में पहली बार फाइनल तक पहुँचने में सफल रही और इसका बहुत हद तक श्रेय उनकी शानदार गेंदबाजी को भी जाता है। दिल्ली की तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन बहुत से बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से पवेलियन की राह दिखाई है। रबाडा इस सीजन दिल्ली के लिए ज्यादातर विकेट बीच के ओवरों में और अंतिम ओवरों में लिए। रबाडा ने टूर्नामेंट में खेले 17 मैचों में 30 विकेट झटके और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया।

#1 ड्वेन ब्रावो (32), 2013

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हमेशा से ही बल्ले से कम और गेंद से ज्यादा योगदान देते आये हैं। इस खिलाड़ी ने चेन्नई की गेंदबाजी में अंतिम के ओवर में अपनी विविधताओं से बहुत से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। ब्रावो ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में 16 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किये थे। हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स को उस सीजन के फाइनल में मुंबई के हाथों हार मिली थी।