क्रिकेट मैच में जब गेंदबाज बल्लेबाज को अपने जाल में फंसा कर गलत शॉट खेलने पर मजबूर कर देता है तब बल्लेबाज खराब टाइमिंग के साथ शॉट खेल बैठता है। ऐसे में बल्लेबाज फील्डर को कैच थमा कर पवेलियन लौट जाता है। मैच में रोमांच और भी बढ़ जाता है जब गेंदबाज अपनी ही गेंद पर कैच लपक लेता है। क्रिकेट इतिहास में ऐसे अनेकों मौके आये हैं जब गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर बल्लेबाज को कैच आउट किया है। ये एक गेंदबाज की सजगता और सतर्कता को दर्शाता है कि गेंदबाज गेंद फेंकने के तुरंत बाद एक क्षेत्ररक्षक की भूमिका में आ जाता है। बल्लेबाज जब गेंद को सीधे ही गेंदबाज की ओर खेल बैठता है , ऐसे में अगर गेंदबाज एक सतर्क फील्डर है तो बल्लेबाज के लिए मुश्किल बढ़ सकती हैं।कई बार तो ऐसा भी हुआ है जब गेंदबाज ने अपनी पहुंच से दूर जाकर बल्लेबाज के कैच को पकड़ा है।गेंदबाज द्वारा लिए गए ऐसे कैच वीडियो में यहां देखें।