एशेज़ के इतिहास के 5 बड़े विवाद

#4. डेनिस लिली ने बल्ला बदलने से किया था इनकार
kkk

साल 1979 के एशेज़ टेस्ट के दौरान पर्थ के वाका स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर डेनिस लिली एल्युमीनियम बैट लेकर पिच पर आ गए थे। उस वक़्त कोई ऐसा नियम नहीं बना था कि एक बल्लेबाज़ किस तरह के बल्ले का इस्तेमाल कर सकता है। डेनिस लिली ने एल्युमीनियन धातु से लैस ‘कॉम्बैट’ बल्ला लहराते हुए क्रीज़ पर आए और उस बल्ले से उन्होंनें 4 गेंदों का सामना भी किया फिर अंप्यार ने उन्हें ये बैट इस्तेमाल करने से रोका। इयान बॉथम और इग्लैंड के कप्तान माइक ब्रीयरली ने अंपायर से शिकायत की थी कि लिली के बल्ले से अजीब सी आवाज़ आ रही थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ग्रेग चैपल ने लिली से पारंपरिक विलो लकड़ी से बने बल्ले का इस्तेमाल करने की गुज़ारिश की। काफ़ी बहस होने के बाद लिली ने धातु से बने बल्ले को हवा में इस तरह फेंका जिससे बल्ला बाउंड्री के पार चला गया, इस तरह उन्होंने अंपायर के फ़ैसले पर अपनी नाराज़गी जताई।

youtube-cover