एशेज़ के इतिहास के 5 बड़े विवाद

#3. वॉर्नर और रूट के बीच कहासुनी

www साल 2013 की एशेज़ सीरीज़ शुरु होने से पहले एक बार में ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर के बीच कुछ काहासुनी हो गई थी जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई। जो रूट ने वॉर्नर को जवाब देते हुए कहा कि उनकी टीम विपरीत हालात से डरी हुई नहीं है। जो रूट और डेविड वार्नर के बीच बहस काफ़ी आगे बढ़ गई, बता दें कि ऑस्ट्रलिया इस सीरीज़ से पहले इंग्लैंड से एजबेस्टन में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हार गई थी। जब रूट और वॉर्नर बर्मिंघम के वाकावॉट बार में आए तो बहसबाज़ी के बाद वॉर्नर ने रूट को घूंसा जड़ दिया। इस वारदात के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को 2 वॉर्म-अप मैचेज़ के लिए सस्पेंड कर दिया। ये विवाद यहीं ख़त्म नहीं हुआ और वॉर्नर ने बाद में चुटकी लेते हुए कहा कि मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की आंखों में डर का माहौल था। बाद में वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने रूट को घूंसा इसलिए मारा था क्योंकि वो साउथ अफ़्रीका के खिलाड़ी हाशिम आमला का मज़ाक उड़ा रहे थे।

App download animated image Get the free App now