एशेज़ के इतिहास के 5 बड़े विवाद

#2.
जब एशेज़ की पिच खोदी गई e5cc0-1511000699-800

साल 1975 की एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट के दौरान हेडिंग्ले मैदान में 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रन की ज़रूरत थी और कंगारू टीम के 7 विकेट बाकी थे। लेकिन कुछ उत्पाती लोगों ने पिच को खोद दिया जिससे मैच का रोमांच पूरी तरह ख़त्म हो गया। 5वें दिन की सुबह ग्राउंडमैन जॉर्ज कैथरे ने देखा कि पिच का कई हिस्सा खोदा जा चुका है। आगे और देखने पर पता चला कि पिच में बने कुछ गड्ढों में तेल भरा गया था, अंपयार ने मैच रद्द कर दिया। इस बात की कोशिश हुई थी कि मैच को फिर से खेला जाए लेकिन कंगारू टीम ने स्वदेश वापस लौटने का फ़ैसला किया। उस वक़्त लंदन में एक 34 साल के मिनी कैब ड्राइवर जॉर्ज डेविस पर हथियारों की लूट का आरोप लगाया गया था, जिसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पिच को निशाना बना डाला। मैच रद्द होने की वजह से ओवल टेस्ट ड्रॉ हो गया और चैपल की टीम को सीरीज़ में हार मिलने पर एशेज़ ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ गया था।

youtube-cover

App download animated image Get the free App now