क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 25 जनवरी 2017

भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से बाहर हुए डेविड विली, जो रूट खेलेंगे इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली कंधे में चोट की वजह से भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं। जो रूट को भी खिंचाव की परेशानी हुई थी, लेकिन अब वह तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वीडियो : डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी सुधारने के लिए ऐसी तैयारी कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाज एमएस धोनी को अभ्यास सत्र में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए देखा गया। धोनी ने अंतिम ओवरों में हाल ही में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया था और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसी तैयारी की। ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग का जवाब देने के लिए हमारे पास अपनी योजना है : पुजारा भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग करती है तो उनकी टीम की अपनी योजना तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए रविंद्र जडेजा जैसी भूमिका अदा करेंगे स्टीव ओ कीफ : पानेसर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त होने के बाद इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पानेसर ने कहा है कि अगले महीने भारत का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए स्टीव ओ कीफ तुरुप का इक्का साबित होंगे। पानेसर का यह भी मानना है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कीफ ऑस्ट्रेलिया के लिए रविंद्र जडेजा जैसी भूमिका अदा करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया में खिलाड़ियों की भूमिका बताई उन्होंने कहा "जो स्पिन गेंदबाज़ (परवेज़ रसूल और युजविंदर चेहल) टीम इंडिया में आए हैं उन्होंने आईपीएल और घरेलू सत्र में बेहतरीन क्रिकेट दिखाया है, उन्होंने सही दिशा के साथ गेंदबाजी की है, अगर मैं चेहल की बात करूं तो सभी ने उनका प्रदर्शन देखा है और दूसरी तरफ परवेज़ रसूल मेरे साथ आरसीबी का हिस्सा रहे हैं, जो मेरी कप्तानी में मेरे साथ खेले हैं, मैं उनसे वाकिफ हूँ और वह काफी आश्वस्त हैं मोहम्मद शमी को कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को हाल ही में कानपुर में टीम इंडिया के साथ जोड़ने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, एमएसके प्रसाद के मुताबिक मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के साथ जोड़ लिया गया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में वह हिस्सा नहीं ले पाएँगे। विकेटकीपर के लिए ऋद्धिमान साहा हमारी पहली पसंद: एमएसके प्रसाद ऋद्धिमान साहा को फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापस शामिल कर लिया जाएगा।