क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 2 फरवरी 2017

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : शिखर धवन ने खेली आतिशी पारी, उत्तर प्रदेश की हुई बुरी हार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के पांचवें दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ल खूब गरजा। सेना के खिलाफ हुए इस मैच में धवन ने 82 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। इसके अलावा रेलवे के खिलाफ खेलते हुए उत्तर प्रदेश की टीम मात्र 58 रनों पर ढेर होकर 90 रनों के विशाल अंतर से हारी। आज इस टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले गए। 2017 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी स्थगित हुई 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिलाड़ियों की नीलामी स्थगित हो गई है। 4 फरवरी 2017 को होने वाली नीलामी अब फरवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है। भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तय तारीख की घोषणा नहीं की हो, लेकिन यह समझा जा सकता है कि 20-25 फरवरी के बीच नीलामी हो सकती है। बीसीसीआई ने की पुष्टि, 5 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल धमाका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण 5 अप्रैल 2017 से शुरू होगा। एक वक्तव्य में बीसीसीआई ने प्रबंधक समिति से मीटिंग के बाद इसकी पुष्टि कर दी। सुरेश रैना के छक्का जड़ने पर 6 वर्षीय बालक हुआ चोटिल भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 75 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 2-1 से अपने नाम की। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में एक 6 वर्षीय बालक चेहरे पर मुस्कान लेकर घर नहीं लौटा क्योंकि रैना द्वारा जड़ा एक छक्का उसके बाएं पैर की जांघ पर जाकर लगा। युवा खिलाड़ी परिणामों पर ध्यान न दें : राहुल द्रविड़ अंडर 19 भारतीय टीम और भारत ‘A’ को कोचिंग देने वाले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने जूनियर खिलाड़ियों को परिणामों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है। उनके अनुसार इस स्तर पर खिलाड़ियों को खेल में आने वाले फाइनल नतीजे की बजाय तकनीक में सुधार करने के लिए एकाग्र होना चाहिए। विराट कोहली ने टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर फ्लॉप होने को लेकर दिया करारा जवाब भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर मेहमान टीम को एक और झटका दिया। कोहली ने तीन मैचों में सिर्फ 52 रन बनाये और उनको खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजने का फैसला सही नहीं रहा। हालांकि कोहली ने अपनी इस असफलता को लेकर एक पत्रकार के सवाल का करारा जवाब दिया है। रिपोर्टर बनकर युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल का लिया मजेदार इंटरव्यू भारतीय टीम ने बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। युजवेंद्र चहल ने अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया तथा सीरीज में कुल 8 विकेट चटकाने के लिए चहल को मैन ऑफ़ द सीरीज के पुरस्कार से भी नवाजा गया। चहेते क्रिकेटर युवराज सिंह ने चहल को विशेष महसूस कराने के लिए कुछ अलग करने की ठानी। वह 'रिपोर्टर' बने गए और चहल का इंटरव्यू करने लगे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वन-डे बारिश की भेंट चढ़ा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को चैपल-हेडली सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। नेपियर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications