सिर्फ एक आईपीएल खिलाड़ी करार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है : इरफान पठान भारतीय टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि भारतीय घरेलू सत्र में तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी लोगों का उन्हें आईपीएल खिलाड़ी मानना दुर्भाग्यपूर्ण है। चोट से उबरने के बाद पठान ने बड़ौदा और वेस्ट जोन दोनों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली के खिलाफ गेमप्लान तैयार कर लिया है : स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि मेजबान टीम के गेंदबाजों का सामना करने के लिए हमारी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण भाग रक्षात्मक होकर खेलना होगा। वीरेंदर सहवाग ने मुथैया मुरलीधरन को बताया अपने समय का सबसे खतरनाक गेंदबाज वीरेंदर सहवाग ने बताया कि अपने 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा डर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन से लगा। वीडियो: कैसे खेली जाती है ब्लाइंड क्रिकेट? ब्लाइंड क्रिकेट में पिच, बल्ला और स्टंप्स वैसे ही होते हैं, जैसे सामान्य क्रिकेट में रहते हैं। बाउंड्री की दूरी 45 से 50 यार्ड की होती है। ब्लाइंड क्रिकेट में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद प्लास्टिक की होती है और उसके अंदर आवाज़ के लिए बॉल बियरिंग लगी होती हैं। पाकिस्तान में खेलने को लेकर भारत के इंकार करने पर हुआ है 200 मिलियन डॉलर का नुकसान : शहरयार खान शहरयार खान ने सोमवार को कहा कि भारत द्वारा द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार करने के बाद उनके बोर्ड को 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: टॉप के 2 जगहों पर अश्विन और जडेजा का कब्ज़ा बरक़रार भारत-बांग्लादेश एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के रविचन्द्रन अश्विन ने अपना पहला और रविन्द्र जडेजा ने अपना दूसरा स्थान बरक़रार रखा है। ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: कोहली 900 के रिकॉर्ड के बेहद करीब, पुजारा टॉप 10 में वापस भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाया और उन्हें इसकी बदौलत 20 अंक मिले। ओपनर नासिर जमशेद को पीसीबी ने अस्थायी रूप से निलंबित किया पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ओपनर नासिर जमशेद को निलंबित कर दिया है। जमशेद तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोजस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया एडम वोजस ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वोजस बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर एकादश का नेतृत्व करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने की 23 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई पहुंची, बस पर खुद सामान चढ़ाने के लिए खिलाड़ी हुए मजबूर चार टेस्ट मैचों के लिए सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई पहुंची। बता दें कि यह सीरीज़ 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगी। जो भी हो लेकिन मेहमान टीम के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद व्यवस्थाओं में अनियमितता नजर आई। शांत बने रहने के लिए पुराने अनुभवों से सीख मिली : विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी बल्लेबाज और कप्तान दोनों ही भूमिकाओं में मैदान पर खूब रंग जमा रहे हैं। उनके अनुसार वे अभी हर दिन कुछ नया सीखकर अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। आईपीएल 2017 नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में 351 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी, इनमें 122 विदेशी होंगे।