क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 20 फरवरी 2017

IPL की नीलामी में बेन स्टोक्स और टाईमल मिल्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे आईपीएल 2017 की नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिला। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जहाँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा, वहीं तेज़ गेंदबाज टाईमल मिल्स भी पीछे नहीं रहे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके लिए 12 करोड़ करोड़ रूपये खर्च किये। IPL नीलामी को लेकर ट्विटर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 2017 आईपीएल की नीलामी में जिस बात की उम्मीद थी, अभी तक वैसा ही हुआ। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को लेकर अनुमान था कि वो काफी महंगे बिक सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने विश्व क्रिकेट के इस दिग्गज ऑलराउंडर को 14.5 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा और ऐसी उम्मीद है कि स्टोक्स अपने प्रदर्शन से इसे सही साबित करेंगे। इसके अलावा एक और इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं, जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा। तेज़ गेंदबाज टाईमल मिल्स को भी उम्मीद नहीं होगी कि जुनेक लिए इतनी बड़ी बोली लगेगी। IPL नीलामी: अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास बैंगलोर में आज हुई आईपीएल 2017 की नीलामी में अफ़ग़ानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और युवा लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। आईसीसी के किसी भी एसोसिएट सदस्य देश के खिलाड़ियों का नीलामी में शामिल होना ही बड़ी बात थी और इन दोनों ने न सिर्फ नीलामी में हिस्सा लिया, बल्कि अब खेलेंगे भी। अफ़ग़ानिस्तान के इन दोनों खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा। पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया पाकिस्तान के दिग्गज और महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आख़िरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के लिए 1996 में केन्या के विरुद्ध अपना डेब्यू करने वाले अफरीदी ने कुल मिलकर 398 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले। टेस्ट क्रिकेट से अफरीदी ने 2010 में ही संन्यास ले लिया था। हालांकि अफरीदी ने संन्यास की घोषणा के साथ ये भी कहा कि वो अगले दो साल तक प्रोफेशनल टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम की जानकारी IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम की जानकारी IPL 2017: मुंबई इंडियंस की पूरी टीम की जानकारी IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की पूरी टीम की जानकारी IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम की जानकारी IPL 2017: किंग्स XI पंजाब की पूरी टीम की जानकारी IPL 2017: गुजरात लायंस की पूरी टीम की जानकारी IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स की पूरी टीम की जानकारी

Edited by Staff Editor