क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 24 फरवरी 2017

INDvAUS: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में, भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर सिमटी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने मैच पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम सिर्फ 40.1 ओवर ही खेल सकी और केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। स्टीव ओ'कीफ ने 6 विकेट लेकर टीम को 155 रनों की बढ़त दिला दी। दूसरी पारी में शुरूआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत का 143/4 स्कोर बना लिया है और अब उनकी बढ़त 298 रनों की हो गई है। विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड विराट कोहली भारत में पहली बार 0 पर आउट हुए। इससे पहले वो टेस्ट क्रिकेट में 4 बार 0 पर आउट हुए थे। एक बार वेस्टइंडीज, एक बार ऑस्ट्रेलिया और दो बार इंग्लैंड में कोहली ने खाता नहीं खोला था। इसके अलावा कोहली 104 अंतर्राष्ट्रीय पारियों के बाद 0 पर आउट हुए, इससे पहले वो 2014 में कार्डिफ एकदिवसीय में इंग्लैंड के खिलाफ 0 पर आउट हुए थे। INDvAUS: भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया रविचंद्रन अश्विन ने एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा रविचंद्रन अश्विन ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन का मौजूदा सत्र में यह 64वां विकेट रहा और उन्होंने इस मामले में भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1979-80 में 63 विकेट लिए थे। स्पॉट फिक्सिंग मामले में शर्जील खान का नासिर जमशेद को लेकर सनसनीखेज खुलासा निलंबित ओपनिंग बल्लेबाज शर्जील खान ने दावा किया है कि 2017 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उन पर लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप गलत है और वह जल्द ही निर्दोष साबित होंगे। 27 वर्षीय ने अनंतिम प्रतिबंध लगने के बाद जो कुछ भी हुआ उसका खुलासा किया है। वह इस बात पर बरक़रार रहे कि पाकिस्तान के ओपनर नासिर जमशेद ने उन्हें बहकाया और कथित सह षड्यंत्रकारी खालिद लतीफ़ को भी फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल बुकी से मिलवाया। वन-डे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाने के बाद क्यों नहीं सो पाए थे सचिन तेंदुलकर 24 फरवरी 2010। भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में यह तारीख आज भी विशेष है क्योंकि इसी दिन सात वर्ष पहले सचिन तेंदुलकर विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने वन-डे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया हो। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में लिटिल मास्टर ने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी, जिसकी मदद से भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे। भारत ने यह मुकाबला 153 रन के विशाल अंतर से जीता था और तेंदुलकर को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया था। स्टीव ओ’कीफ को लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दो दिग्गज क्रिकेटरों के बीच हुई जमकर बहस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव ओ'कीफ ने 6 विकेट लेकर टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया है। इस टेस्ट मैच में ओ'कीफ के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने काफी आलोचना की थी और आज के प्रदर्शन के बाद ओ'कीफ ने वॉर्न के साथ अपने कई आलोचकों को जवाब दे दिया है। हालांकि उनके इसी प्रदर्शन के कारण शेन वॉर्न की माइकल वॉन के साथ ट्विटर पर जमकर बहस हुई। मैट रेनशॉ के रिटायर्ड इल होने पर भड़क गए एलन बॉर्डर महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (एमसीए) में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ओपनर मैट रेनशॉ के रिटायर्ड इल होने पर अपना गुस्सा प्रकट किया है। डेविड वॉर्नर के साथ शीर्षक्रम में मजबूत साझेदारी करने के बावजूद रेनशॉ को अपने जोड़ीदार के आउट होने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा। बाद में यह खुलासा हुआ कि 'पेट ख़राब' होने की वजह से रेनशॉ मैदान से बाहर गए। चौथे एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे ने अफ़ग़ानिस्तान को 7 विकेटों से हराया हरारे में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे ने अफ़ग़ानिस्तान को डकवर्थ-लुईस की मदद से 7 विकेट से हरा दिया। ज़िम्बाब्वे की इस जीत से पांच मैचों की सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है और पांचवां एकदिवसीय 26 फरवरी को हरारे में ही खेला जाएगा। अफ़ग़ानिस्तान की टीम आज सिर्फ 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बारिश से प्रभावित मैच में ज़िम्बाब्वे ने 23वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 25 रनों पर 3 विकेट लेने वाले क्रिस म्पोफु को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की हुई घोषणा न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में होने वाले तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा कर दी गई है। फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में तेज़ गेंदबाज मोर्ने मोर्कल और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल हुए वर्नन फिलैंडर भी टीम में लौट गए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications