ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में हारने के बाद ट्रैकिंग करने गई टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 333 रन की करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से छुट्टी लेकर महाराष्ट्र स्थित तम्हिनी घाट पर ट्रैकिंग की। भारतीय टीम की जर्सी स्पोंसरशिप के लिए नीलामी के अगले दौर में शामिल नहीं होगा स्टार इंडिया भारतीय टीम का मौजूदा स्पोंसर स्टार इंडिया देश में क्रिकेट के भविष्य पर स्पष्टता की कमी के चलते टीम इंडिया की जर्सी नीलामी के अगले दौर में हिस्सा नहीं लेगा। भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट के लिए दो प्रमुख बदलाव करना जरुरी : मोहम्मद अजहरुद्दीन पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इशांत शर्मा और जयंत यादव को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करे। एमएस धोनी की कप्तानी का एक रिकॉर्ड, जिसे विराट कोहली कभी नहीं तोड़ सकेंगे विराट कोहली का भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार सफ़र रहा है, लेकिन वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा स्थापित किये एक रिकॉर्ड की बराबरी कभी नहीं कर सकेंगे। SK फ़्लैशबैक : 2015 विश्व कप में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आया एबीडी तूफ़ान टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के शीर्षक्रम ने मजबूत नीव रखी और अच्छे रनरेट के साथ स्कोरबोर्ड पर रन टांगे। हाशिम अमला और फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने देने के लिए मंच सजा दिया। प्रोटीज टीम को बड़ा स्कोर बनाने देने के लिए इन बल्लेबाजों की पारियां अहम साबित हुई। वीरेंदर सहवाग के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हुई बड़ी बहस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट करके सनसनी फैला दी। उनके ट्वीट के बाद ट्विटर प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिक्रियाओं का अंबार लग गया। सहवाग ने जो ट्वीट किया, उसमें लिखा था, 'बात में है दम ! #भारतजैसीजगहनहीं।' उनके हाथ में जो बोर्ड था, उसमें लिखा था- मैं दो तिहरे शतक नहीं बना सकता था, मेरे बल्ले ने बनाए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने एमएस धोनी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने एमएस धोनी के बारे में कहा है कि वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आज भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए ज़बरदस्त खिलाड़ी हैं। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी का भरोसा चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में चल रही टेस्ट सीरीज में अपनी वापसी की उम्मीद जता रहे हैं। उन्होंने माना है कि सीरीज के आखिरी दो मैचों में वह ज़रूर वापसी करेंगे। समित पटेल की सर्वकालिक एकादश में सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग का नाम शामिल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर समित पटेल ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक एकादश टीम को चुना है। जहां उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को भी अपनी सर्कालिक एकादश में शामिल किया है। हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन से अभी भी असंतुष्ट भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान भारतीय दौरे के प्रदर्शन से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं।