भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 19/0 रन था। भारत की तरफ से दोनों ही बल्लेबाज़ लोकेश राहुल (13*) और मुरली विजय (6*) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 87 रनों की और ज़रुरत है। देवधर ट्रॉफी: तमिलनाडु ने भारत 'A' को हराकर फाइनल में प्रवेश किया देवधर ट्रॉफी में आज खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने भारत 'A' को 73 रनों से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा। पहले खेलकर तमिलनाडु ने भारत 'A' के सामने 50 ओवरों में 304 रनों का लक्ष्य रखा और उन्हें 230 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही तमिलनाडु के दो मैचों में 2 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही यह टीम फाइनल में भी पहुंच गई, जहां उन्हें भारत 'B' से भिड़ना है। रविन्द्र जडेजा ने धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड तोड़े भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेलते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने की तैयारियां पूरी कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में रविन्द्र जडेजा और ऋद्धिमान साहा ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाई। तीसरे दिन मैच के खेल में कुछ आंकड़े बने जिनका जिक्र हम यहां करेंगे। इसमें भी रविन्द्र जडेजा ही छाए रहे हैं। रविन्द्र जडेजा, मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ के बीच शब्दों की लड़ाई को स्टंप माइक पर सुना गया धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में जडेजा की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ख़ास चीजें मालूम पड़ी जिनमें जडेजा और विपक्षी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के साथ ही स्टीव स्मिथ के बीच शब्दों का युद्ध चल रहा था। सब बातें स्टंप्स में लगे माइक से पता चल गई। दूसरे दिन भी जडेजा को वेड ने छेड़ा था, जिसका जवाब उन्होंने छक्का लगाकर दिया था। अम्पायर इयान गोल्ड ने मामले में कई बार हस्तक्षेप किया और उनकी भी आवाज सुनी गई। इमर्जिंग कप: भारत अंडर 23 ने श्रीलंका अंडर 23 को शिकस्त देकर की अभियान की शानदार शुरुआत बांग्लादेश के चटगांव में आज एशियन क्रिकेट परिषद् इमर्जिंग कप के मैच में भारत अंडर 23 ने श्रीलंका अंडर 23 को 35 रनों से शिकस्त दे दी। भारत की अंडर 23 टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 288 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका की अंडर 23 टीम 253 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ शॉन टैट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज़ शॉन टैट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। अपनी तेज़ गति से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खौफ बनने वाले शॉन टैट ने इस बात की घोषणा रविवार को की है। हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड विशाल स्कोर की ओर अग्रसर, कप्तान केन विलियमसन ने रचा इतिहास हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने विशाल स्कोर की नींव रख दी है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम का स्कोर 321/4 रन था। दिन के खेल की समाप्ति तक केन विलियमसन (148*) और मिचेल सेंटनर (13*) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए थे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम के खिलाफ 7 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उसके 6 विकेट अभी और शेष हैं। पाकिस्तान ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पराजित किया पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टी20 मैच को 6 विकेट से जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दर्ज कर ली। मेजबान टीम की ओर से मिले 112 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 17 ओवर और एक गेंद खेलकर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अपने पहले ही टी20 में 7 रन पर 3 विकेट लेने वाले शादाब खान को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। तकनीकी खराबी से DRS हुआ बंद, भारत-ऑस्ट्रेलिया को हुई असुविधा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों टीमों को चायकाल तक बिना निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के ही खेलना पड़ा। तीसरे दिन बॉल ट्रेकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के बाद अम्पायर ने दोनों टीमों को इसके बारे में जानकारी प्रदान की तथा बिना पहले घंटे बिना डीआरएस ही मैच आगे बढ़ाया गया। अजिंक्य रहाणे ने गजब तरीके से पीटर हैंड्सकॉम्ब का कैच लपका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अंतिम टेस्ट समाप्ति की ओर है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने महज 137 रनों पर समेट दिया, जिसमें सभी गेंदबाजों का शानदार योगदान रहा। चाय से पहले जहां ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरे, वहीं अंतिम सत्र में उनके बचे हुए पांच विकेट भी गिर गए और भारत को 105 रनों का मामूली लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान रहाणे ने अश्विन की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब को लपका। सभी इस कैच पर रहाणे की तारीफ करते नहीं थके। सुरेश रैना और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ऑबेरॉय ने क्रिकेट अकादमी के लिए हाथ मिलाया भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों के साथ हाथ मिला लिया है। उन्होंने एक नवीन क्रिकेट अकादमी को शुरू करने के लिए यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि सुरेश रैना ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ऑबेरॉय, गायक सुरेश वाडकर और कोरियोग्राफर रेमो डीसुजा के साथ इस काम का आगाज़ करने के लिए उनसे हाथ मिलाया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ब्रेड हॉज ने कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रेड हॉज ने कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कंगारू टीम की रन मशीन स्टीव स्मिथ के बारे में कहा कि वह भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के शतकों के करीब ज़रूर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के शतकों की भी बराबरी करेंगे।