क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 27 जनवरी 2017

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता का निधन भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में हुए टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। इस तेज गेंदबाज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब लंबे समय से अस्पताल में भर्ती उनके पिताजी के निधन की खबर आई। गौरतलब है कि शमी के पिता के दिल का ऑपरेशन होने के बाद सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था। बताया जा रहा है कि शमी के पिता को गुरुवार की रात को फिर से दिल का दौरा पड़ा और शुक्रवार की सुबह उनका देहांत हो गया। एबी डीविलियर्स की अनुपस्थिति से दक्षिण अफ्रीका को हो सकता है फायदा : रसेल डोमिंगो दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को लेकर आश्चर्यजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एबी की अनुपस्थिति से लंबे प्रारूप में टीम को फायदा हो सकता है। बता दें कि डीविलियर्स ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से वापसी की है, लेकिन पीछे कुछ विरोधाभासी बयानों के कारण उनके टेस्ट करियर पर अनिश्चितता बनी हुई है। बल्लेबाजी क्रम में संतुलन प्रदान करने के लिए पहले नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आया : विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में हुए पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत करने का निर्णय किया। नियमित ओपनर रोहित शर्मा की चोट के कारण टीम को संतुलन प्रदान करने ऐसा कुछ करना जरूरी हो जाता है। इस पर मैच के बाद कोहली ने प्रकाश डाला। परवेज़ रसूल को राष्ट्रगान के दौरान च्युइंग गम चबाने के कारण फैंस ने ट्विटर पर आड़े हाथों लिया इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में गुरुवार को भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले ऑफ स्पिनर परवेज़ रसूल के लिए गर्व करने वाला पल रहा। उन्हें तीन वर्षों बाद टीम में आने का मौका मिला। मैच से पहले राष्ट्रगान में उनका व्यवहार कुछ अनैतिक होने के बाद उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया। रसूल राष्ट्रगान के समय अपने मुंह में लगातार च्युइंग गम चबा रहे थे और वे कैमरे में नजर आ गए। मैथ्यू वेड को चैपल-हैडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली चैपल-हैडली सीरीज के लिए मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे। नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ एड़ी में चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। क्वींसलैंड के सैम हिज्लेट को स्मिथ की जगह वन-डे टीम में जगह मिली है। विराट कोहली ने टी20 टीम में अमित मिश्रा को शामिल किये जाने का कारण बताया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अश्विन और जडेजा को आराम दिए जाने के बाद अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम में 34 वर्षीय अमित मिश्रा को शामिल करने का कारण बताया है। उन्होंने पहले टी20 के बाद कहा,"मिश्रा का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है और इसी वजह से वो टीम में हैं।

Edited by Staff Editor