क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें : 28 फरवरी 2017

INDvAUS 2017 : आईसीसी मैच रेफरी ने पुणे की पिच को बताया ख़राब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में संपन्न पहले टेस्ट में पिच पर विवाद गहरा गया है। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पुणे की पिच को ख़राब करार दिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने यह रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भेज दी है। अब बीसीसीआई को 14 दिनों में इसका जवाब देना होगा। विजय हजारे ट्रॉफी : केदार जाधव ने 57 गेंदों में जड़ा शतक, कमलेश नगरकोटी ने ली हैट्रिक विजय हजारे ट्रॉफी 2017 में आज अलग-अलग जगहों पर 12 मुकाबले खेले गए। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ कटक में मैच विजयी शतक जमाया। जाधव ने सिर्फ 64 गेंदों में 11 चौको और 8 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली। इसकी मदद से महाराष्ट्र ने दिल्ली को एकतरफा मैच में 195 रन से हराया। ट्विटर पर भद्दी टिप्पणी के बाद सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल का तीखा पलटवार भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल हाल ही में अपने एक ट्वीट को लेकर खासे सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था जिसको लेकर काफी गरमा गर्मी रही। कप्तानी छूटने से ज्यादा निराश नहीं होंगे महेंद्र सिंह धोनी : एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी छूटने से अधिक निराश नहीं होंगे और उनका मानना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने खेल का पूरा लुत्फ़ उठाएंगे। टेस्ट मैच के तीसरे दिन से टर्न लेना शुरू कर देगी बैंगलोर की पिच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से बैंगलोर में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए चिन्नास्वमी स्टेडियम की पिच के हाल का खुलासा कर दिया गया है। पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद मेजबान टीम अब दूसरे टेस्ट मैच पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। वहीँ मेहमान टीम के धमाकेदार जीत के बाद हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे रंगना हेराथ बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए एंजेलो मैथ्यूज की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जो बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए फिट नहीं है। हेराथ पहले भी दो टेस्ट में श्रीलंका का नेतृत्व कर चुके हैं। बैंगलोर टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा: जेसन क्रेज़ा टीम इंडिया के खिलाफ बैंगलोर में शनिवार से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिनर जेसन क्रेज़ा ने अपनी टीम के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाज़ बैंगलोर टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। एंड्रू फ्लिंटॉफ की ड्रीम टी20 एकादश में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर शामिल इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ ने द मेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में अपनी ऑल-टाइम (सर्वकालिक) टी20 अंतर्राष्ट्रीय एकादश का चयन किया है। फ्लिंटॉफ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके और सक्रिय (एक्टिव) खिलाड़ियों का मिश्रण करते हुए अपनी टीम का चयन किया है। आईपीएल की इस फ्रैंचाइज़ी को खरीदने में है केविन पीटरसन की दिलचस्पी एक फैन ने पीटरसन से ट्विटर पर सवाल किया कि वह आईपीएल की कौनसी टीम को खरीदना चाहेंगे तो पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने जवाब दिया स्टीव ओ'कीफ के प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हैं हरभजन सिंह और रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ की शानदार गेंदबाजी ने भारत को पुणे में संपन्न पहले टेस्ट में 333 रन की शर्मनाक शिकस्त झेलने के लिए मजबूर कर दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications