देवधर ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक के शतक की बदौलत तमिलनाडु ने भारत 'B' को हराकर खिताब जीता देवधर ट्रॉफी में तमिलनाडु और भारत 'B' के बीच हुए फाइनल मुकाबले को तमिलनाडु ने जीतकर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया। टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवरों में तमिलनाडु ने 303 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 'B' की टीम 46.1 ओवर खेलकर 261 रनों पर ढेर हो गई। तमिलनाडु ने इस टूर्नामेंट को पहली बार जीता है। दिनेश कार्तिक को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। हैमिल्टन टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा, दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से टेस्ट सीरीज पर किया कब्ज़ा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हैमिल्टन टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल पूर्ण रूप से बारिश की भेंट चढ़ गया। जहां मैच के आखिरी दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। नतीजा, यह मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की स्थिति बेहद मजबूत लग रही थी। जहां मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऐसा लगने लगा था जैसे कि पांचवें दिन मेजबान टीम, मेहमानों को जल्दी समेटकर हैमिल्टन टेस्ट जीत लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बारिश से मैच रद्द हो गया साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने कब्ज़े में ले लिया। ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: भारत का पहला स्थान कायम, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान से हटाया भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया और आईसीसी रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। भारत को इस सीरीज जीत से एक अंक का फायदा हुआ है और अब टीम के 122 अंक हो गये हैं। हालांकि असली मुकाबला नंबर 2 का था और यहाँ दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर खिसका दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अजिंक्य रहाणे को लेकर किया ज़ोरदार ट्वीट भारतीय टीम की धर्मशाला टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये भारतीय टीम को सीरीज जीत की मुबारकबाद देते हुए, धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान रहना चाहिये" साथ ही उन्होंने यह भी लिखा "मेरे हिसाब से यह एक कठिन सीरीज थी, लेकिन खिलाड़ियों को मैदान पर रहते हुए इन परिस्थितियों का जमकर सामना करना चाहिये। महेंद्र सिंह धोनी की निजी जानकारी हुई लीक, पत्नी साक्षी ने जताई नाराजगी जब सरकार आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत बॉडी (CSC) एक पूर्व भारतीय कप्तान का आधार कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सार्वजानिक कर दे, तो क्या हो? यह सही है कि अधिक से अधिक लोगों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया जैसे स्थान कार उपयोग होना चाहिए लेकिन इसी दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के आधिकारिक फॉर्म का भी स्क्रीन शॉट लगाकर इसे सार्वजानिक कर दिया। भारत सरकार के दूर कानून न्याय और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट जारी हुआ जिसमें धोनी को आधार कार्ड जारी करने की बात कही गई थी। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान की पत्नी इस मामले में आगे आई तथा अपनी नाराजगी व्यक्त की। भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिये बीसीसीआई ने सरकार से अनुमति मांगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज खेलने के लिये बीसीसीआई ने एक अहम कदम उठाया है। भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिये सरकार की अनुमति मांगी है। जिससे इस साल दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट सीरीज खेली जा सके। हैमिल्टन टेस्ट में बारिश ने हमें हार से बचा लिया: फाफ डू प्लेसी हैमिल्टन टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन के खेल में अगर बारिश नहीं आई होती तो न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के परिणाम का मंज़र कुछ और भी हो सकता था। एक समय न्यूजीलैंड इस मैच में अपनी स्थिति बेहद मज़बूत कर चुकी थी और मेहमान टीम को 13 सालों बाद पराजित करने वाली थी। लेकिन बारिश ने मेजबान टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया और दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से टेस्ट सीरीज को अपने कब्ज़े में ले लिया। विराट कोहली का बर्ताव बचकाना है : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कड़ा बयान दिया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ उनकी दोस्ती ख़त्म हो गई है, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दाएं हाथ के बल्लेबाज पर निशाना साधा है। कोहली के कड़े बयान के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फिर भड़क गई। स्टीव स्मिथ हुए बीसीसीआई से नाराज, भारतीय टीम को किया बीयर पीने के लिए आमंत्रित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वे बीसीसीआई द्वारा वेड और जडेजा की बातचीत का वीडियो जारी करने पर निराश हुए हैं। उनके अनुसार वेड और जडेजा की बातचीत महज मैदान तक ही सीमित होनी चाहिए थी, बीसीसीआई को इसे बाहर तक लाने का कोई हक़ नहीं है। स्मिथ ने मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनके साथ ड्रेसिंग रूम में बीयर पीने के लिए आमंत्रित करने की बात भी स्वीकारी। विराट कोहली के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर, ब्रैड हॉज ने लिया यू-टर्न भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली का बचाव करते हुए उन्हें आड़ों हाथ लिया, जिन्होंने भारतीय कप्तान की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया है। बाएं हाथ के ओपनर ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी और विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड व इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक मैच खेला था। मोहम्मद इरफ़ान को फिक्सिंग का दोषी करार देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग घोटाले में सम्बन्ध होने की वजह से पीक बोर्ड ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान को एक वर्ष के लिए क्रिकेट से निलंबित कर दिया है। पीसीबी ने उन्हें इसलिए प्रतिबंधित किया है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी कोड का उल्लंघन करते हुए दो बार घोटाले में शामिल होने आमन्त्रण मिलने के बावजूद पीसीबी की सतर्क टीम और सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी नहीं दी। वीरेंदर सहवाग ने अपने ट्वीट में स्टीव स्मिथ को 'ट्यूबलाईट' बताया अपने दिलचस्प ट्वीट के लिए मशहूर पूर्व भारतीय विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद मजाकिया लहजे में एक बार फिर ट्वीट किया। ज्ञात हो भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारुओं को 2-1 से हराया है। मैच के बाद सहवाग ने अपने ही अंदाज में पुरस्कारों की घोषणा की तथा इसका नाम 'घरेलू पुरस्कार' रखा।