क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 30 जनवरी 2017

भारत के खिलाफ दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में खराब अंपायरिंग पड़ी भारी : इयोन मॉर्गन इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने रविवार को नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जो रूट को गलत आउट देने के बाद अंपायरों के फैसले की कड़ी निंदा की है। मॉर्गन ने कहा कि रूट के विकेट के बाद मैच का तख्ता पलट गया और इंग्लैंड 5 रन से यह मुकाबला गंवा बैठा। स्टोइनिस के आतिशी शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड से झेलनी पड़ी शिकस्त न्यूजीलैंड ने चैपल-हेडली सीरीज के पहले मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 47 ओवर में 280 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : खामोश रहे स्टार खिलाड़ियों के बल्ले, विदर्भ की शर्मनाक हार श्रेयस अय्यर के नाबाद 79 रनों की बदौलत मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली इंटर जॉन टी20 टूर्नामेंट में गुजरात को हारकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। महाराष्ट्र ने गुजरात से हारने के बाद आज वापसी करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मुक़ाबले को 15 रनों से जीत लिया। मुंबई के अलावा मध्य प्रदेश और हैदराबाद ने भी दूसरी बार जीत का स्वाद चखा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहेगा : सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन साथ ही उन्होंने मेजबान टीम को सलाह दी है कि वह कंगारू टीम को हलके में न ले। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 23 फरवरी में पुणे में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के साथ होगी। मार्कस स्टोइनिस ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा मार्कस स्टोइनिस ने जीवन की बेहतरीन पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सम्पन्न हुए पहले वन-डे में कंगारू टीम को अकेले जीत के करीब लेकर गए। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्टोइनिस की 146 रनों की पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी बल्लेबाज की अब तक की दूसरी श्रेष्ठ पारी है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ा। बीसीसीआई के संचालन के लिए 4 सदस्यीय प्रशासक समिति गठित सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के काम-काज को देखने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है। अदालत ने इस समिति का मुखिया पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय को बनाया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड टीम की कप्तानी करेंगे महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड टीम की कप्तानी करेंगे। झारखंड का 5 फरवरी को बंगाल के खिलाफ मैच होगा, जिसमें धोनी एक बार फिर कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।