मुरली विजय कंधे की परेशानी के चलते बेंगलुरु टेस्ट से बाहर हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से बेंगलुरु में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी संयोजन में अचानक परिवर्तन करना पड़ा। रेगुलर ओपनर मुरली विजय की जगह लम्बे समय बाद टीम में जगह बनाने वाले चेन्नई के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को शामिल किया गया। विजय को पुणे टेस्ट के दौरान कंधे में कुछ समस्या थी और इसी के चलते उन्हें बेंगलुरु टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा। विजय हजारे ट्रॉफी: युसूफ पठान और इरफ़ान पठान की शानदार पारियों ने दिलाई बड़ौदा को जीत, रोहित शर्मा की हुई वापसी जय हजारे ट्रॉफी में आज भी कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए और काफी अच्छे प्रदर्शन देखने को मिले। बड़ौदा के लिए पठान बंधुओं ने आज बढ़िया पारियां खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रोहित शर्मा ने मैदान पर काफी समय बाद वापसी की लेकिन बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 16 रन बनाये। दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों से किया नया अनुबंध दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट को चलाने वाली संस्था (सीएसए) ने अपनी टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन कुक, ऑलराउंडर क्रिस मोरिस, स्पिनर केशव महाराज, तेज़ गेंदबाज़ ए. फेलुकवेयो और चाइना मैन तबरेज़ शमसी से अपना अनुबंध किया है। इसके अलावा सीएसए ने इंग्लैंड की टीम हेम्पशायर से समझोता करने वाले कईल एबोट और रिली रोसो से भी संपर्क बनाया है। न्यूजीलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में 6 विकेट से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 149 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और दक्षिण अफ्रीका ने 33वें ओवर ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। PSL के फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का फैंस के लिए भावुक संदेश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी चोट लग जाने के कारण पीएसएल के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हो चुके हैं। जहां उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होने के बाद एक वीडियो के ज़रिए अपने समर्थकों को एक भावनात्मक सन्देश दिया है। विराट कोहली ने डीआरएस लेने में फिर की बहुत बड़ी गलती भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान में बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से डीआरएस में बहुत बड़ी कर डाली। भारतीय टीम 189 रन पर हुई ऑलआउट, नाथन लायन ने झटके आठ विकेट बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी 189 रनों पर सिमट गई। जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 23 और मैट रेनशो 15 रन पर रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए रनों से अभी भी मेहमान टीम 149 रन से पीछे हैं। मुझे लगा कि मैं स्टम्प से खेल रहा हूं : इयोन मॉर्गन ग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टीम को पहले एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच में जीत मिली। लेकिन उनके अनुसार शुरुआत में इस पारी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। मॉर्गन ने शुक्रवार को 107 गेंदों में 116 रन की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को इंडीज पर 45 रनों से जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई। शुरुआत में गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी इसलिए उन्होंने इसको लेकर कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि मैं स्टंप लेकर बल्लेबाजी कर रहा हूं। बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र बेंगलुरु में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहक्ले दिन ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत को सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पारी में 8 विकेट लेने वाले कंगारू गेंदबाज नाथन लायन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। भारतीय टीम के एक और खराब प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में खराब बल्लेबाजी करने के बाद भारतीय फैन्स ने गुस्सा जाहिर किया तथा कई हास्यास्पद और गुस्से वाले ट्वीट किये। रविचन्द्रन अश्विन बेंगलुरु टेस्ट में देंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को झटका: केएल राहुल पहले दिन के खेल के बाद केएल राहुल ने प्रेस से बात करते हुए कहा," पिच पहले दिन से ही बल्लेबाजी के लिए मुश्किल है और यहाँ रन बनाना काफी कठिन है। अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं और उन्हें अगर दो विकेट मिल गए तो फिर वो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी को काफी झटके दे सकते हैं। अश्विन के अलावा जडेजा भी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रन बनाना मुश्किल होगा।"