वीडियो : क्रिकेट में सीधे थ्रो पर हुए 10 बेहतरीन रन आउट

किसी क्रिकेट मैच में रन आउट होना बल्लेबाज की गलती ही नहीं बल्कि फील्डर की समझदारी और फुर्ती भी इसका कारण हो सकता है। अगर फील्डर सीधे स्टंप पर गेंद को थ्रो करता है तो बल्लेबाज के रन आाउट के चांस बढ़ जाते हैं। अक्सर देखा गया है कि सीधे थ्रो पर बल्लेबाज मुश्किल में आ जाता है और उसे पवेलियन लौटना पड़ता है। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे जबरदस्त फील्डर हुए हैं जिनका थ्रो काफी सटीक रहता था और वर्तमान समय में भी कई फील्डर ऐसे हैं। भारतीय टीम की अगर बात करें तो रविंद्र जडेजा अपने थ्रो के लिए काफी मशहूर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में उन्होंने पाकिस्तान के शोएब मलिक को शानदार थ्रो पर रन आउट किया था। इसके अलावा एबी डीविलियर्स, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी भी काफी जबरदस्त फील्डर हैं। डायरेक्ट थ्रो के रन आउट से कई बार मैच का रुख तक पलट जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 10 रन आउट के बारे में जो कि सीधे थ्रो द्वारा किए गए।

youtube-cover