क्रिकेट की दुनिया में तेज गेंदबाजों का हमेशा से ही बोलबाला रहा है। डेल स्टेन , फिडेल एडवर्ड्स , जेफ थॉम्पसन , शेन बॉन्ड , मिचेल जॉनसन , मिशेल स्टार्क और ब्रेट ली इन सभी ने अपनी गति के नए-नए रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाजों ने इस फेहरिस्त में अपना परचम हमेशा से फहराया है। सबसे तेज गेंद फेंकने की गति की बात की जाए तो इसमें शोएब अख्तर विश्व क्रिकेट में पहले स्थान पर काबिज होंगे। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर 161.3 की गति से गेंद फेंक चुके हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज शॉन टेट 161.1 की स्पीड से गेंद फेंक चुके हैं। शॉन टेट एक नहीं बल्कि कई बार 160 के लगभग गति से गेंद फेंक चुके हैं । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली भी कई बार 160 और 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं। एक और ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं। इन सबकी तेज़ गेंदबाजी वीडियो में यहां देखें