क्रिकेट में हर दिन नई प्रतिभा देखने को मिलती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से अलग पहचान कायम किए हैं। एक सफल क्रिकेटर के लिए जरूर है कि वो क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करे। खिलाड़ी का प्रदर्शन जितना बेहतरीन होगा, टीम की जीत उतनी ही आसान होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रत्येक बल्लेबाज अपनी रन बनाने की क्षमता के कारण महान खिलाड़ी की श्रेणी में अपनी जगह बनाता है। आइए यहां जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में उच्चतम औसत वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में। नोट: जिन खिलाड़ियों ने कम से कम 10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं, उन्हें ही इस फ़ेहरिस्त में स्थान मिला है।
#5 माइक हसी (49)
मैच: 302, इनिंग्स: 305, रन: 11398, औसत: 49.00, 50s / 100s: 72/22 नाबाद: 61
माइक हसी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर में अपनी जगह बनाने से पहले घरेलू स्तर पर पसीना बहना पड़ा। माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 साल की उम्र में डेब्यू किया। वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए हसी ने 15,313 प्रथम श्रेणी रन बनाए। साल 2004 में भारत के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण करने के बाद हसी ने अपने कौशल और शांत स्वभाव के साथ तत्काल प्रभाव डाला। जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट में मिस्टर क्रिकेट का टैग हासिल किया। अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण माइक हसी क्रिकेट की दुनिया में अपनी छाप छोड़े हुए हैं। वनडे, टेस्ट और टी20 क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में हसी आसानी से ढ़ल सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हसी के नाम 302 मैचों में 12398 रन दर्ज हैं, इसके साथ ही उनकी औसत 49 की है।
#4 जैक कैलिस (49.10)
मैच: 519, इनिंग्स: 617, रन: 25534, औसत: 49.10, 50s / 100s: 149/62, 200s: 2, नाबाद: 9 7
जैक कैलिस क्रिकेट के खेल में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी जैक कैलिस कमाल दिखाने में माहिर थे। वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 10,000 रन से अधिक रन बनाने वाले जैक कैलिस के नाम क्रिकेट के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 250 से भी ज्यादा विकेट दर्ज हैं। एक गेंदबाज के रूप में गति और स्पिन का संयोजन बनाए रखने में जैक कैलिस माहिर थे। कैलिस ने 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने लगभग दो दशक के लंबे करियर में उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए। साल 2014 तक चले अपने करियर में कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए सभी प्रारूपों में 519 मैचों में 25,534 रन स्कोर किए। इस दौरान उनकी औसत 49.10 की रही।
#3 स्टीव स्मिथ (49.56)
मैच: 202, इनिंग्स: 236, रन: 10061, औसत: 49.56, 50s / 100s: 45/31, 200s: 2, नाबाद: 33
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि फिलहाल स्टीव स्मिथ को क्रिकेट से 12 महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया है लेकिन फिर भी स्टीव स्मिथ दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में अपनी जगह बना चुके हैं। स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत एक लेग स्पिनर के रूप में की थी। एक ऐसा लेग स्पिनर जो प्रशंसकों और विशेषज्ञों के संदेह के बीच थोड़ी-सी बल्लेबाजी भी कर सकता था। हालांकि धीरे-धीरे उन्होने बल्ले से कमाल दिखाना शुरू कर दिया और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में रन बनाने लगे। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अब ऑस्ट्रेलिया के लिए 202 मैच खेले हैं। इनमें स्टीव स्मिथ ने 10,061 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 50.55 की रही है।
#2 जो रूट (50.62)
मैच: 199, इनिंग्स: 247, रन: 11,037 औसत: 50.62, 50s / 100s: 70/24, 200s: 2, नाबाद: 2 9
जो रूट वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान हैं। यॉर्कशायर के पास विश्व स्तरीय टेस्ट बल्लेबाजों को पैदा करने का इतिहास रहा है। 22 वर्षीय जो रूट ने नागपुर में 2012 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपनी शुरुआत की थी, तब वो भी युवा यॉर्कशायरमैन थे। अपने पहले ही मैच में उन्होंने निराश नहीं किया और अश्विन, ओझा और जडेजा की गेंदों का डटकर सामना किया। रूट की प्रभावशाली शुरुआत 2013 में रही। जब उन्होंने 2013 एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में एक यादगार 180 रनों की पारी को अंजाम दिया। लेकिन उनकी टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ 2015 में आई जब उन्होंने एशेज में 57.50 की औसत से 460 रन बनाए। वर्तमान अंग्रेजी टेस्ट कप्तान छोटे प्रारूपों में भी लगातार प्रदर्शन कर रहा है। इसके साथ ही उनकी वनडे में औसत 51.16 की और टी20 में औसत 39.11 की है। कुल मिलाकर, रूट ने 199 अंतरराष्ट्रीय मैचों 11,037 रन बनाए हैं और इस दौरान उनकी औसत 50.80 की रही है।
#1 विराट कोहली (55.60)
मैच: 331, इनिंग्स: 365, रन: 17125, औसत: 55.60, 50s / 100s: 80/56, 200s: 6 नाबाद: 57
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 21 वीं शताब्दी में सबसे शानदार खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे हैं। कम उम्र में ही विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। विराट कोहली बिना रुके रन बनाने में माहिर हैं जिसके कारण रन मशीन के रूप में भी विराट कोहली को जाना जाता है। 2008 में अंडर19 विश्वकप विजेता टीम की विराट कोहली ने कप्तानी की थी और वहीं से अपने करियर को आगे बढ़ाया था। साल 2008 में विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और तब से विराट कोहली भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। साल 2009 के दिसंबर में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रन चेज करते हुए अपना पहला शतक लगाया था और अपनी महानता की एक झलक दी थी और अब भारत के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2011 में हुए विश्व कप में कोहली को मध्य क्रम में जगह मिली थी। वनडे के बाद साल 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्हें टेस्ट में पदार्पण करने का भी मौका मिल गया। टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली शानदार खेल दिखा रहे हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में भी कोहली का बल्ला रन बरसा रहा है। कोहली ने अब तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 331 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान 17,125 रनों बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 55.60 की रही है। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी