#4 जैक कैलिस (49.10)
मैच: 519, इनिंग्स: 617, रन: 25534, औसत: 49.10, 50s / 100s: 149/62, 200s: 2, नाबाद: 9 7
जैक कैलिस क्रिकेट के खेल में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी जैक कैलिस कमाल दिखाने में माहिर थे। वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 10,000 रन से अधिक रन बनाने वाले जैक कैलिस के नाम क्रिकेट के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 250 से भी ज्यादा विकेट दर्ज हैं। एक गेंदबाज के रूप में गति और स्पिन का संयोजन बनाए रखने में जैक कैलिस माहिर थे। कैलिस ने 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने लगभग दो दशक के लंबे करियर में उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए। साल 2014 तक चले अपने करियर में कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए सभी प्रारूपों में 519 मैचों में 25,534 रन स्कोर किए। इस दौरान उनकी औसत 49.10 की रही।
Edited by Staff Editor