अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत वाले टॉप 5 बल्लेबाज़

#3 स्टीव स्मिथ (49.56)

मैच: 202, इनिंग्स: 236, रन: 10061, औसत: 49.56, 50s / 100s: 45/31, 200s: 2, नाबाद: 33

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि फिलहाल स्टीव स्मिथ को क्रिकेट से 12 महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया है लेकिन फिर भी स्टीव स्मिथ दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में अपनी जगह बना चुके हैं। स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत एक लेग स्पिनर के रूप में की थी। एक ऐसा लेग स्पिनर जो प्रशंसकों और विशेषज्ञों के संदेह के बीच थोड़ी-सी बल्लेबाजी भी कर सकता था। हालांकि धीरे-धीरे उन्होने बल्ले से कमाल दिखाना शुरू कर दिया और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में रन बनाने लगे। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अब ऑस्ट्रेलिया के लिए 202 मैच खेले हैं। इनमें स्टीव स्मिथ ने 10,061 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 50.55 की रही है।