अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत वाले टॉप 5 बल्लेबाज़

#1 विराट कोहली (55.60)

मैच: 331, इनिंग्स: 365, रन: 17125, औसत: 55.60, 50s / 100s: 80/56, 200s: 6 नाबाद: 57

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 21 वीं शताब्दी में सबसे शानदार खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे हैं। कम उम्र में ही विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। विराट कोहली बिना रुके रन बनाने में माहिर हैं जिसके कारण रन मशीन के रूप में भी विराट कोहली को जाना जाता है। 2008 में अंडर19 विश्वकप विजेता टीम की विराट कोहली ने कप्तानी की थी और वहीं से अपने करियर को आगे बढ़ाया था। साल 2008 में विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और तब से विराट कोहली भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। साल 2009 के दिसंबर में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रन चेज करते हुए अपना पहला शतक लगाया था और अपनी महानता की एक झलक दी थी और अब भारत के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2011 में हुए विश्व कप में कोहली को मध्य क्रम में जगह मिली थी। वनडे के बाद साल 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्हें टेस्ट में पदार्पण करने का भी मौका मिल गया। टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली शानदार खेल दिखा रहे हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में भी कोहली का बल्ला रन बरसा रहा है। कोहली ने अब तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 331 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान 17,125 रनों बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 55.60 की रही है। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now