क्रिकेट में तेज गेंदबाजी काफी रोचकदार हिस्सा रही है। इतने वर्षों में दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी दबदबा बनाया है। 70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी विभाग का काफी दबदबा था। 2000 के करीब ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी विभाग काफी आक्रामक रहा जिससे इन टीमों की टेस्ट क्रिकेट में धाक बनी रही। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज वाकई टीम को अच्छा प्लेटफ़ॉर्म बनाकर देता है और बड़ा स्कोर बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाता है। तेज गेंदबाजी विभाग टीम की बड़ी मदद करता है और विरोधी टीम को ऑलआउट करके टीम को टेस्ट मैच जिताता है। तेज गेंदबाज की निरंतरता और लंबा सफर तय करने की दास्तान साबित होती है इस बात से कि वह 100 से अधिक विकेट हासिल कर चुका हो। तेज गेंदबाजी संयोजन - टीम के पास स्थायी तेज गेंदबाजी आक्रमण हो जो लंबे समय तक खेले। इसमें गुणी तेज गेंदबाज को दूसरे छोर से बराबर की मदद मिले, वहीं बेहतर आक्रमण माना जाता है।
#5) इंग्लैंड