टेस्ट इतिहास में 5 क्रिकेट खेलने वाले देश, जिनका सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण रहा

gough-1471332373-800
#4) दक्षिण अफ्रीका
allan-donald-1471332584-800

प्रोटीज टीम में भी तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। नील एडकॉक दक्षिण अफ्रीका के पहले तेज गेंदबाजी स्टार थे। पीटर पोलाक फिर 60 के दशक में चमके। 1991 में क्रिकेट में वापसी के बाद एलन डोनाल्ड विश्व के सबसे तेज गेंदबाज बने। वह दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख हथियार रहे और विश्व में उनका दबदबा रहा। डोनाल्ड को फैनी डीविलियर्स का साथ मिला। इसके अलावा उन्हें रिचर्ड स्नेल, ब्रेट स्चुल्त्ज़, क्रेग मैथ्यूज और मेरिक प्रिंगल का भी साथ मिला। 90 के दशक में शॉन पोलाक और ऑलराउंडर लांस क्लुसनर ने तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और बखूबी निभाया। 2000 में मखाया एनटिनी आ गया और उन्होंने टीम के गेंदबाजी आक्रमण को बहुत मजबूत किया। जैक्स कैलिस की ऑलराउंड प्रतिभा से सभी वाकिफ हैं। पिछले दशक में डेल स्टेन ने आकर्षक और रफ़्तार के बल पर अपनी छवि बनाई। उन्हें मोर्ने मोर्केल का बखूबी साथ मिला। इस बीच वेर्नोन फिलेंडर भी चके। कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल समेत कई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।