# 3 कॉलिन मुनरो
पिछले कुछ सालों में मुनरो ने खुद को दुनिया के बेहतरीन टी -20 बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। वह तीन टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। हाल के समय में उनका कद काफी बढ़ गया है। मुनरो आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन टूर्नामेंट में एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिला। मुंबई में एरोन फिंच, लेंडल सिमन्स और कोरी एंडरसन के पहले से ही अच्छा प्रदर्शन करते रहने के चलते, मुनरो को कभी भी मुंबई की नीली जर्सी में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। कड़े प्रहार करने वाला यह बल्लेबाज़ इसके बाद अगले सीजन में केकेआर चले गए और वर्तमान में आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा है।
Edited by Staff Editor